छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 से अधिक महिलाओं का हुआ सम्मान

लोहारा ब्लॉक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी सम्मान अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे.

women honored for their outstanding work in Kawardha
उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 से अधिक महिलाओं का हुआ सम्मान

By

Published : Mar 6, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 2:48 PM IST

कवर्धा: लोहारा ब्लॉक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी सम्मान अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सालनि राजपूत शामिल हुए. साथ ही प्रदेश महिला मोर्चा और जिला महिला मोर्चा समेत जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिलेभर की हजारों महिला शामिल हुईं. महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री और जिला पंचायत सदस्य भावना बोहरा ने ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था.

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 से अधिक महिलाओं का हुआ सम्मान

Woman's Day: गोल्डन गर्ल ने आंखों की रोशनी खोई, लेकिन गोल्ड पर लगाया निशाना

खास बात यह भी था कि कार्यक्रम मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी ऑनलाइन जुड़े थे. कार्यक्रम के आयोजक भावना बोहरा और उपस्थित महिलाओं और कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दी है. कार्यक्रम में भावना बोहरा संस्थान की ओर से पढाई, खेलकूद,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह की महिला, महिला पुलिस, महिला स्वास्थ्यकर्मी और महिला डॉक्टरों का सम्मान किया गया. इन महिलाओं ने अपने कर्तव्य से उपर उठकर कार्य किया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली ऐसी 40 से अधिक बलिकाओं और महिलाओं को धरमलाल कौशिक ने मोमेंटो, साल, प्रमाण पात्र देकर सम्मान किया.

महिलाओं के हालातों पर धरमलाल कौशिक ने चिंता जाहिर की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार और अपहरण जैसे मामलों के लिए चिंता जाहिर की है. उन्होंने पूर्व की रमन सरकार की महिला समूह सरस्वती योजना की तारीफ भी की है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना बोहरा की तारीफ की है.

भूपेश सरकार पर तंज

धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुरे देश में क्राइम का रिकॉर्ड बना रहा है. 13 हजार से अधिक लोगों की एक्सिडेंट से मौत हुई है. भूपेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कर्जा माफ करने कि बात कही लेकिन नहीं किया. उलटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को छीनकर रायपुर की कंपनी को दे दिया है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details