छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: जंगल में मिली महिला की लाश, पुलिस को है इस तरह की आशंका - chhattisgarh news

कवर्धा में नव विवाहिता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह ने कहा कि देखने से हत्या का मामला लग रहा है. मृतक महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

जंगल में मिली महिला की लाश, पुलिस को है इस तरह की आशंका

By

Published : Jul 12, 2019, 10:12 PM IST

कवर्धा: जिले में एक नव विवाहिता की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां खैरबना के जंगल में एक महिला को बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि हत्या की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा.

जंगल में मिली महिला की लाश, पुलिस को है इस तरह की आशंका

चरवाहे ने दी सूचना
पूरा मामला कवर्धा थाना कोतवाली का है, जहां जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर खैरबना गांव के पास ऑक्सीजन जोन से लगा हुआ है. हाथिडोबखार में एक गाय चरवाहे ने 112 की टीम को सूचना दी कि एक महिला की लाश खून से लथफत है. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की 112 की टीम मौके पर पहुंचकर थाना कोतवाली को सूचना दी.

पढ़ें- सुकमा : नक्सलियों ने की तेलंगाना के TRS लीडर की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस अधीक्षक लालउमेंद सिंह ने कहा कि देखने से हत्या का मामला लग रहा है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आस-पास के लोगों से पूछा जा रहा है. वहीं डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details