कवर्धा: भोरमदेव थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में घर में लाश मिली है. महिला के सिर और चेहरे में जख्म के निशान हैं. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
संदिग्ध अवस्था में घर में मिली महिला की लाश मामला भोरमदेव थाना के ग्राम हरमो कडगो का है जहां कौशिल्या धुर्वे नाम की महिला घर में मृत पाई गई. मृतका की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी.
घटना के समय महिला घर पर अकेली थी. पति काम पर गया हुआ था. पति अभिषेक धुर्वे ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी घर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया.
महिला के सिर और चेहरे चोट के निशान
पुलिस ने बताया मृतक महिला के पति घटना की जानकरी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. महिला के सिर और चेहरे चोट के निशान हैं.