छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला सरपंच गंगेश्वरी कौशिक ने लगाये जनपद सीईओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

कवर्धा में महिला सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. सरपंच गंगेश्वरी कौशिक ने कवर्धा जनपद सीईओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

सरपंच
सरपंच

By

Published : Dec 23, 2020, 5:39 PM IST

कवर्धा: मिरमिट्टी पंचायत की दिव्यांग महिला सरपंच गंगेश्वरी कौशिक ने कवर्धा जनपद सीईओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. गंगेश्वरी ने इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत CEO से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

महिला सरपंच का आरोप

कलेक्टर ने सरपंच गंगेश्वरी के साथ धक्का मुक्की की शिकायत को गलत बताया है. कलेक्टर का कहना है कि दोनों के बीच विवाद जरूर हुआ. इसकी जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ को जिम्मा सौंपा गया है. ग्राम पंचायत मिरमिट्टी की सरपंच गंगेश्वरी का पंचायत सचिव के साथ विवाद चल रहा था. सरपंच ने पंचायत सचिव को हटाने की मांग जनपद व जिला पंचायत सीईओ से की थे, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई, सचिव को नहीं हटाया गया. सरपंच ने मंत्री मोहम्मद अकबर से इसकी शिकायत की थी.

पढ़ें :बेमेतरा: सौंदर्यीकरण काम में पाइपलाइन फूटी, पालिका ने PWD से की 75 लाख की मांग

मामले की जांच जारी
मामले की जानकारी के लिए महिला सरपंच गंगेश्वरी जनपद सीईओ से मिलने पहुंची थी. गनगेश्वरी कौशिक का आरोप है सीईओ के केबिन में जाकर दोनों मामले में जानकारी मांगने पर दुर्व्यवहार किया गया. इसके आलावा उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जांच का जिम्मा सौंपा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details