कवर्धा: कुकदूर थाना क्षेत्र के भैसाडबरा गांव में एक महिला का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है. महिला ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.
परिजनों ने बताया कि महिला की शादी हो चुकी थी और वो अपने पति से अलग रहती थी. गुरुवार को महिला अपनी सहेलियों के साथ गांव की शादी में गई थी. देर रात तक महिला के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान थे. सुबह जब वे उसे ढूंढने निकले, तो उन्हें महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.