कवर्धा: आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में इन दिनों जमकर शराबखोरी किए जाने का आरोप लग रहा है. शाम होते ही आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम से शोर-शराबे की आवाज आनी शुरू हो जाती है और सुबह शराब की खाली बोतल पड़ी नजर आती है.
क्या सच में यहां चूहे पीते हैं शराब या कुछ छिपा रहे हैं साहब - etv bharat chhattisgarh news
आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में शराब की बोतल और डिस्पोजल पड़े मिले है. ETV भारत की टीम ने जब इस मामले में जिले के आबकारी अधिकारी से बात की तो वे अपने स्टाफ के कारनामों को छिपाते हुए नजर आए.
आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में शराब की बोतल और डिस्पोजल
आबकारी विभाग के अंदर जब ETV भारत की टीम मुआयना करने पहुंची, तब वहां शराब की बहुत सी खाली बोतल और डिस्पोजल पड़े मिले. वहीं विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर लोगों ने चखना दुकान वाले से अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है.
इस मामले में जब हमने आबकारी विभाग के उच्चाधिकारी से बात की तो वे अपने स्टाफ के कारनामों को छिपाते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि चूहे शराब पी जाते हैं, इसलिए बहुत सी बोतलें खाली पड़ी हैं.