कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के घुटुरकुंडी गांव में जंगली सुअर ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 1 महिला समेत 8 ग्रामीण घायल हो गए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जंगली सुअर के हमले के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है.
कवर्धा: खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला, 8 घायल - जंगली सुअर से घायल ग्रामीण
जंगली सुअर के हमले में 8 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है, खेत में काम करने के दौराना जंगली सुअर ने इन पर अचानक हमला कर दिया. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पंडरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के घुटुरकंगी गांव का है.
जंगली सुअर के हमले में घायल ग्रामीण
बताया जा रहा है कि ग्रामीण रोज की तरह गेंहू काटने खेत गए हुए थे. जहां काम करते वक्त जंगली सुअर ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया. 108 की मदद से ग्रामीणों ने 8 घायलों को उपचार के लिए पंडरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने 3 ग्रामीण की हालत गंभीर बताई है. वहीं पूरे गांव में जंगली सुअर के हमले की खबर से खलबली मच गई है.