Voting in Kawardha: कवर्धा और पंडरिया में वोटरों में दिखा उत्साह, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न - Happiness seen on faces of voters in Kawardha
Voting in Kawardha: कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में शांतिपूर्ण ढ़ंग से वोटिंग संपन्न हो गई. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करते नजर आए. वोटिंग के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
कवर्धा: छत्तीसगढ़ चुनाव में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया गया. इस बीच कवर्धा जिले में सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान करते दिखे. इस दौरान वोटरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. भारी संख्या में वोटर यहां मतदान करते नजर आए. इस बार जिले के 804 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई.
क्या कहते हैं वोटर: वोटिंग को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. 121 संवेदनशील क्षेत्रों में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई. यहां वोट डालने आए वोटरों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान वोटरों ने कहा कि, " हम विकास के लिए वोट डालने पहुंचे हैं." वहीं, अन्य वोटरों ने भी विकास के लिए मतदान देने की बात कही"
झिरियाखुर्द के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार:पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के झिरियाखुर्द गांव में मतदाताओं ने मंगलवार को चुनाव का बहिष्कार कर दिया. सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी. हालांकि चुनाव बहिष्कार की जानकारी के बाद अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने ग्रामीणों को समझाइश दी. इसके बाद 12 बजे के बाद ग्रामीण पोलिंग बूथ पहुंचे.
झिरियाखुर्द के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
बता दें कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस से मोहम्मद अकबर और भाजपा से विजय शर्मा चुनावी मैदान में है. कुल 16 प्रत्याशी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. कवर्धा सीट पर कुल 441 मतदान केन्द्र हैं. कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 31 हजार 407 है. वहीं क्षेत्र में महिला मतदाता 1लाख 66 हजार 717 हैं. जबकि क्षेत्र में पुरुष मतदाता 1 लाख 74 हजार 687 हैं. बात अगर पंडरिया विधानसभा सीट की करें तो यहां कांग्रेस से नीलकंठ चंद्रवंशी और भाजपा से भावना बोहरा सहित 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां पोलिंग बूथों की संख्या 393 है. पंडरिया में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 16 हजार 142 है. वहीं, महिला मतदाता 1 लाख 58 हजार 493 हैं, जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 57 हजार 649 हैं. संवेदनशील मतदान केंद्र 110 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 11 है. इन पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था.