कवर्धा: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कवर्धा में 20 सितंबर रविवार तक 1 हजार 667 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. अबतक कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बढ़ते आंकड़ों को देखने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. कवर्धा के बिलसापुर मार्ग तालपुर स्थित सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
मंडी में न ही व्यापारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते दिखाई दिए और न ही यहां पहुंचने वाले ग्राहक. शहर और गांव के कई लोग इस मंडी में पहुंचते हैं. तस्वीरों को देखकर ही आप संक्रमण के खतरे का अंदाजा लगा सकते हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं.