कवर्धा: जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कुंडा गांव में त्योहार की वजह से बाजार में रौनक देखने को मिली, लेकिन इस बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही कवर्धा से बिलासपुर जाने वाली सड़क पर व्यवसायियों ने बाजार सजा लिया था. इस वजह से सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा.
इस दौरान सड़कों पर लोग बेफिक्र दिखे. कई लोग सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी पाए गए. करीब तीन महीने बाद बाजार में रौनक देखकर व्यापारियों में भी खुशी दिखाई दी. सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई थी, जिसपर किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया. न ही जिला प्रशासन ने और न ही पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कोई पहल की गई.