छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: रक्षाबंधन के दिन बाजार में दिखी रौनक, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कुंडा गांव में रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर भीड़ दिखी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

kawardha rakshabandhan news
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ूी धज्जियां

By

Published : Aug 3, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 3:03 PM IST

कवर्धा: जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कुंडा गांव में त्योहार की वजह से बाजार में रौनक देखने को मिली, लेकिन इस बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही कवर्धा से बिलासपुर जाने वाली सड़क पर व्यवसायियों ने बाजार सजा लिया था. इस वजह से सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा.

इस दौरान सड़कों पर लोग बेफिक्र दिखे. कई लोग सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी पाए गए. करीब तीन महीने बाद बाजार में रौनक देखकर व्यापारियों में भी खुशी दिखाई दी. सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई थी, जिसपर किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया. न ही जिला प्रशासन ने और न ही पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कोई पहल की गई.

पढ़ें- बेमेतरा: दुकान खोलने के समय सारणी से व्यापारी परेशान, व्यापार में हो रहा भारी नुकसान

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमण के केस 9500 के पार जा चुके हैं. रविवार 2 जुलाई देर रात तक प्रदेश में कुल 181 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव मरीजों की अगर बात करें तो अब तक 2 हजार 559 मरीजों का इलाज जारी है.रविवार देर रात तक कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 58 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details