कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत में मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के 40-50 गांव के किसान और मजदूरों ने कुंडा उप-तहसील का घेराव किया. 'मोर अधिकार आंदोलन' के बैनर तले जनता कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पंडरिया: ग्रामीणों ने उप-तहसील कार्यालय का किया घेराव - मोर अधिकार आंदोलन
पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में जनता कांग्रेस और ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर उप-तहसील कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण, किसान और महिलाओं ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ग्रामीणों ने किया उपतहसील कार्यालय का घेराव
जनता कांग्रेस ने वर्तमान सरकार की नाकामियों पर उसे जमकर कोसा. उप-तहसील का घेराव करने गई महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान आंदोलनकारी बैरिकेट्स तोड़ते हुए तहसील के गेट के पास पहुंचकर गेट के सामने बैठ अपनी समस्याएं गिनाते रहे. काफी समय तक तहसीलदार की समझाइश के बाद सभी आंदोलनकारी वहां से हटे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को किसानों और ग्रामीणों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी
- कुंडा क्षेत्र में कॉलेज खेला जाए
- कुंडा को तहसील का दर्जा दिया जाए
- वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन को बैंक खाते की बजाय घर पहुंच सेवा दी जाए
- छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को 2500 रुपये सहायता राशि दी जाए
- धान के रकबे का पंजीयन कराया जाए
- पंडरिया ब्लॉक के प्राणखैरा सड़क निर्माण कराया जाए
Last Updated : Dec 4, 2019, 8:02 AM IST