कवर्धा:जिले के सुदूर वनांचल के रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीण सड़क नहीं होने से पिछले कई सालों से परेशान हैं. लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों को सड़क नहीं होने से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए इलाके में पुल बनाया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
सड़क को लेकर रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीणों ने ना जाने कितने चक्कर लगाए. कितने अधिकारियों से मिन्नत की. तब जाकर साल 2015-16 में चिल्फी से साल्हेवारा रोड निर्माण को मंजूरी मिली. निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया. लेकिन कोर्ट ने अभ्यारण्य क्षेत्र में होने के कारण सड़क निर्माण पर रोक लगा दी. हालांकि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए रेंगाखार से ठीक पहले पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. इस पुल की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
'30 साल पुराने पुल के साथ नए पुल का निर्माण'