छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेंगाखार से चिल्फी तक बन रही भ्रष्टाचार की सड़क और पुल: ग्रामीण - कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार

कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार के ग्रामीणों ने सड़क और पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण बंद कर दिया गया है. जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी हो रही है. पुल निर्माण में भी भारी भ्रष्टाचार हो रहा है.

villagers of rengakhar allegation corruption in road and bridge construction in forest area of kawardha
सड़क और पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jul 7, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 3:18 PM IST

कवर्धा:जिले के सुदूर वनांचल के रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीण सड़क नहीं होने से पिछले कई सालों से परेशान हैं. लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों को सड़क नहीं होने से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए इलाके में पुल बनाया जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

रेंगाखार के ग्रामीणों ने सड़क और पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

सड़क को लेकर रेंगाखार क्षेत्र के ग्रामीणों ने ना जाने कितने चक्कर लगाए. कितने अधिकारियों से मिन्नत की. तब जाकर साल 2015-16 में चिल्फी से साल्हेवारा रोड निर्माण को मंजूरी मिली. निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया. लेकिन कोर्ट ने अभ्यारण्य क्षेत्र में होने के कारण सड़क निर्माण पर रोक लगा दी. हालांकि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए रेंगाखार से ठीक पहले पुल निर्माण का काम किया जा रहा है. इस पुल की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

'30 साल पुराने पुल के साथ नए पुल का निर्माण'

इलाके के ग्रामीण राजकुमार मरावी और तेजराम पटेल का कहना है कि 30 साल पुराने पुल के साथ जोड़कर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे कभी भी धराशायी हो सकता है. पुराना पुल पूरी तरह से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुका है. उसके बावजूद उसी में जोड़कर ठेकेदार नया पुल बना रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण और गुणवत्तायुक्त पुल निर्माण की मांग की है.

पुराने पुल से जोड़कर बनाया जा रहा नया पुल

सरगुजा में अमृत मिशन के तहत किए गए करोड़ों के कार्यों का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने टेलिफोनिक चर्चा में बताया कि सड़क रिपेयर कराने की अनुमति मिली है. काम भी शुरू कर दिया गया है. जहां तक पुल की बात है वह टैक्निकल मामला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2021, 3:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details