कवर्धा : जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां के बंदौरा गांव के ग्रामीणों को बीते 3 महीने से राशन नहीं मिल रहा था, इस मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को राशन वितरित किया है.
कवर्धा : ETV भारत की खबर का असर, 3 महीने बाद ग्रामीणों को मिला राशन - ईटीवी भारत की खबर का असर
कवर्धा में ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां ग्रामीणों को राशन बांटा गया है.
समय पर राशन देने का दिया आश्वासन
दरअसल, ग्रामीणों ने कई बार राशन को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को आवेदन दिया था. बावजूद इसके मामले में जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. ETV भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने दूसरी सोसाइटी को राशन दुकान संचालित करने के लिए नियुक्त किया है. साथ ही ग्रामीणों के हर महीने समय पर राशन देने का आश्वासन दिया है
ग्रामीणों को तीन महीने का राशन दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों का राशन गबन करने वाले सेल्समैन से गबन की रिकवरी के साथ FIR करने का आदेश दिया गया है.