कवर्धा: धान खरीदी केंद्र में निरिक्षण करने पहुंचे कवर्धा तहसीलदार मनोज रावटे को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है.
धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण करने गऐ तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक - धान खरीदी केंद्र
धान खरीदी केंद्र में निरिक्षण करने पहुंचे कवर्धा तहसीलदार मनोज रावटे को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है.
![धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण करने गऐ तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक Villagers_Tehsildar inspecting_procurement center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5314882-thumbnail-3x2-kwd.jpg)
तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
तहसीलदार को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मामला कवर्धा विकासखंड के पनेका ग्राम का है, जहां किसानों के धान के टोकन काटने के बाद भी टोकन के अधार पर धान नहीं लिया जा रहा है. जिससे किसान आक्रोशित हो गऐ और निरिक्षण करने पहुंचे कवर्धा तहसीलदार मनोज रावटे को बंधक बना लिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.