छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: जब नल से निकला जिंदा सांप, देख सिहर गए लोग - Snake alive from the tap

वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.

नल से निकला जिंदा सांप
नल से निकला जिंदा सांप

By

Published : Dec 3, 2019, 5:51 PM IST

कवर्धा: नगर पालिका का सरोधा जल आवर्धन योजना हमेशा से विवादों में रहा है. पालिका लोगों को अब तक साफ पानी मुहैया नहीं करा पाई है. वहीं हद तो तब हो गई जब नल से जिंदा सांप निकल आया.

नल से निकला जिंदा सांप

नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 का मामला

दरअसल नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.

पहले भी की जा चुकी है शिकायत

बताया जा रहा है कि गंदे पानी की शिकायत कई बार नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि को की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही समस्या का समाधान किया गया है.

पढ़े:SPECIAL : मुश्किलों से हार मानने वालों को आशीष से सीखना चाहिए, जिंदगी जीने का सलीका

वहीं इस मामले में जब नगरपालिका अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है, मीडिया के माध्यम से ही वे इस खबर को जान पाए हैं. फिलहाल उन्होंने आगे जांच करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details