कवर्धा :कवर्धा सिटी अंतर्गत ग्राम खैरबना के पास सरोधा नहर (Saroda Canal) में महिला की उपलाती लाश (Dead Body of Woman) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश नहर में फेंक दी गई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सरोधा नहर से अज्ञात महिला की लाश बरामद नहर से बदबू आने पर लोगों ने करीब जाकर देखा
दरअसल शनिवार सुबह सरोधा नहर से बदबू आ रही थी. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो नहर में महिला की लाश पानी में उपला रही थी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस की दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को पानी से बहार निकाला और मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि लाश दो तीन दिनों तक पानी में होने के कारण पूरी तरहा सड़ गई है. इस कारण लाश की पहचान हो पाना काफी मुश्किल है.
इलाके में घूम रही थी एक विक्षिप्त महिला, अब नजर नहीं आ रही
ग्रामीणों के अनुसार एक विक्षिप्त महिला कुछ दिन पहले इलाके में घूम रही थी, जो अब नजर नहीं आ रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं न कहीं यह मृत महिला, वही विक्षिप्त महिला हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का होगा खुलासा
इस मामले में सिटी कोतवाली के टीआई मुकेश सोम ने बताया कि महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लाश को पानी से बहार निकलकर पंचनामा कर लिया गया है. अब तक आसपास के इलाके में हुई पूछताछ में महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि एक सप्ताह पहले एक विक्षिप्त महिला आस-पास घूम रही थी, जो अब नजर नहीं आ रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृत महिला कौन है और उसकी हत्या हुई है या स्वाभाविक मौत.