छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: राइस मिल के वर्कर्स से 71 लाख 57 हजार की लूट, आरोपियों की तलाश जारी - कवर्धा में लूट की खबरें

कवर्धा में जंगलपुर और कुंडा थाने के बीच दो अज्ञात युवकों ने राइस मिल के वर्कर्स से 71 लाख 57 हजार रुपए लूट लिए. पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

kawardha crime news
कुंडा थाना कवर्धा

By

Published : Jul 9, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 1:45 PM IST

कवर्धा:जिले में एक राइस मिल के दो मुंशियों से दो अज्ञात लोगों ने लाखों रुपए लूट लिए. पूरा मामला कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र के जंगलपुर का है, जहां जिले के एक राइस मिल के मालिक ने अपने दो वर्कर्स को 71 लाख 57 हजार रुपए दिए थे. दोनों मुंशी इस बड़ी रकम को लेकर बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने जा रहे थे. रास्ते में ही दो लोगों ने उनसे लाखों रुपए लूट लिए.

लूट के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, दोनों मुंशी निकले ही थे कि कुछ दूर आगे जाने के बाद जंगलपुर और कुंडा थाने के बीच दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए. अज्ञात लोगों ने दोनों मुंशी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उनकी गाड़ी को लात मारकर गिरा दिया. आरोपियों ने मुंशियों को कट्टा दिखाकर 71 लाख 57 हजार रुपए लूट लिए.

पीड़ित राइस मिल वर्कर

पढ़ें- रायगढ़: कैश वैन लूटकांड का सरगना गिरफ्तार, चारों आरोपी बिहार निवासी

दोनों वर्कर्स ने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद राइस मिल मालिक ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी है. आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें- बालोद: नकली पिस्टल दिखाकर दिया लूट की वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लूट के मामले

छत्तीसगढ़ में लगातार आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों से लूट की खबरें सामने आई हैं. बालोद में नकली पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया. झींका गांव के रहने वाले शशिकांत ठाकुर अपने दोस्त मनीष मंडावी के मोपेड से जुनवानी कोसा रेलवे स्टेशन रोड की तरफ जा रहे थे. जहां पर एक बिना नंबर की गाड़ी से दो व्यक्ति उतरे और पिस्टल दिखाकर पीड़ितों से 2 हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात सोमवार 6 जुलाई की रात 8 बजे हुई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के अंदर ही खोज निकाला. बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- बलौदाबाजार: लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में धर दबोचा

बलौदाबाजार में भी हुई थी लूट की वारदात

बलौदाबाजार के संडी गांव में हुई लूट के सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने 6 घंटे में खोज निकाला. संगम क्लॉथ स्टोर्स संडी में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल, 3 चाकू, जेवरात और 24,500 रुपए नकद बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टिकेश्वर साहू, पारसमणी धींवर, 1 नाबालिग और दीपक सोनवानी को धर दबोचा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details