कवर्धा:कवर्धा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण हादसों का खतरा बना हुआ है. जिले के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दो सड़क हादसे हुए. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. मृतकों में एक 8 महीने की बच्ची भी शामिल है.
दशरंगपुर में हुआ पहला हादसा :पहली घटना कवर्धा के दशरंगपुर थाना क्षेत्र की है. यहां रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति बेकाबू होकर गिर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. बारिश के कारण लोगों ने घायल शख्स को देखा भी नहीं. काफी देर तक शख्स घायल पड़ा रहा. इस दौरान इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.
काफी देर बाद पुलिस को मिली सूचना:घटना के काफी देर बाद पुलिस को हादसे की सूचना मिली. जानकारी के बाद दशरंगपुर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक शख्स की जान जा चुकी थी. मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. मृतक का नाम सुखी राम है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी ही. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.