छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में सड़क हादसों ने फिर छीनी दो लोगों की जिंदगी - चिल्फी थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे

कवर्धा में दो अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों हादसे में पांच लोग घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बारिश की वजह से जिले में लगातार सड़क हादसे का रिस्क बना हुआ है.

road accident in kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 30, 2023, 4:20 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके कारण हादसों का खतरा बना हुआ है. जिले के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर दो सड़क हादसे हुए. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. मृतकों में एक 8 महीने की बच्ची भी शामिल है.

दशरंगपुर में हुआ पहला हादसा :पहली घटना कवर्धा के दशरंगपुर थाना क्षेत्र की है. यहां रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति बेकाबू होकर गिर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. बारिश के कारण लोगों ने घायल शख्स को देखा भी नहीं. काफी देर तक शख्स घायल पड़ा रहा. इस दौरान इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

काफी देर बाद पुलिस को मिली सूचना:घटना के काफी देर बाद पुलिस को हादसे की सूचना मिली. जानकारी के बाद दशरंगपुर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक शख्स की जान जा चुकी थी. मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. मृतक का नाम सुखी राम है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी ही. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

चिल्फी में हुआ दूसरा हादसा : दूसरी घटना जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर हुई. यह हादसा राजाढार गांव के पास हुई. जहां एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पति-पत्नी सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि 8 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:अनोखी शिकायत: एमसीबी के कोतवाली थाना में हेलीपैड चोरी की शिकायत

भिलाई जा रहे थे कार सवार :पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के मंडला शहर के रहने वाले हैं. ये सभी छत्तीसगढ़ के भिलाई जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए. जबकि एक 8 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज जारी है. घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details