छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा पुलिस ने गांजा तस्करों पर की कार्रवाई, 250 किलो गांजा जब्त

बोडला पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

By

Published : Jan 12, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 12:37 PM IST

Two quintal hemp seized
ढाई क्विंटल गांजा जब्त

कवर्धा : बोड़ला पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 250 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार पहिया वाले दो वाहन भी जब्त किए गए हैं. गांजे की अनुमानित कीमत ग्यारह लाख सत्तर हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं गांजा तस्कर से जुड़े दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

ढाई क्विंटल गांजा जब्त

बोड़ला पुलिस की ओर से गाड़ियों की साधारण चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान कवर्धा की ओर से बोड़ला थाना होते हुऐ, मध्य प्रदेश जा रही दो चार पहिया वाहनों को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान आरोपी बीच रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर भागने लगे.

शक के आधार पर पुलिस ने दो युवकों पकड़कर उनसे पूछताछ की. वहीं दो अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी पड़ताल जारी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर उनकी जांच कि और वाहन से 2 क्विंटल 33.83 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

पढ़ें : युवा महोत्सव का आगाज आज, सीएम और राज्यपाल करेंगे शिरकत

गांजे की कीमत लगभग 11 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. पकड़े गऐ आरोपियों ने खुद को मध्यप्रदेश के सिवनी जिला का होना बताया है. आरोपियों का नाम राज्जु सिंह और अजय विश्वकर्मा है. आरोपियों ने बताया कि 'वे गांजा को ओडिशा से खरीदकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया'.

Last Updated : Jan 12, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details