कवर्धा: चिल्फी थाना क्षेत्र में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
कवर्धा: तेज रफ्तार कार पलटी, 2 लोग घायल - मध्य प्रदेश
कवर्धा जिले में एक कार बिछिया (मध्य प्रदेश) जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
अनियंत्रित होकर पलटी कार
बता दें कि यह कार कवर्धा से बिछिया (मध्यप्रदेश) सवारी लाने जा रही थी. इस दौरान कार में ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था और कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल ही घायलों कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
Last Updated : Jan 19, 2020, 1:07 PM IST