छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 15 दिनों के भीतर चौथी कार्रवाई

कवर्धा पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. चिल्फी पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. 15 दिनों के भीतर पुलिस की ये चौथी कार्रवाई है.

Two interstate hemp smugglers arrested in Kabirdham
2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 9:15 AM IST

कवर्धा: जिले की चिल्फी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 21 किलो 500 ग्राम गांजा और एक लग्जरी कार बरामद की गई है. जब्त गांजा और वाहन की कीमत लगभग 8 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपियों को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दोनों युवक ओडिशा के रहने वाले

आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर एक आरोपी ने अपना नाम बेदाब्यास दास बताया, जिसकी उम्र 25 साल है. आरोपी ओडिशा के अम्बाझरी का रहने वाला है वहीं दूसरे आरोपी का नाम निर्मल बष्तीया है, जिसकी उम्र 24 साल है. ये भी ओडिसा के घन्टापाली का रहने वाला बताया जा रहा है.

2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को देख वाहन छोड़कर भागने लगे आरोपी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरहदी थाना क्षेत्र चिल्फी में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की. इसी दौरान एक सफेद कलर की कार चेकपोस्ट पर आकर रुकी. पुलिस को वाहन की तरफ आता देख दो आरोपी भागने लगे. आरोपियों को भागते देख पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों आरोपियों को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया. वाहन से तलाशी लेने पर वाहन से लगभग 21 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

ओडिशा से मध्यप्रदेश लाया जा रहा था गांजा

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गांजे को ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश की ओर बेचने जा रहे थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

लगातार की जा रही है गांजा तस्करों पर कार्रवाई

गौरतलब है कि इन दिनों कबीरधाम पुलिस गांजा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी बीते 15 दिनों के भीतर पुलिस 3 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है और इस दौरान लाखों का गांजा जब्त किया गया था.

इससे पहले भी बीते 15 दिनों में 3 बार की जा चुकी है कार्रवाई

  • बीते बुधवार (8 जुलाई) को चिल्फी और मोतीनाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों से करीब 94.14 किलो गांजे के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • इसके पहले जिले में बीती 1 जुलाई को कबीरधाम जिला पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 140 किलो गांजा जब्त किया गया था. जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए थी.
  • वहीं 29 जून को कबीरधाम जिले से ही दो अलग-अलग गाड़ियों से 135 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. जब्त गांजे और वाहन की अनुमानित कीमत 17 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details