कवर्धा : जिले के दो अलग-अलग स्थान पर पानी मे डुबने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है. दोनों ही मामले मे पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच मे जुट गई है. जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र के भोरमदेव मंदिर (Kawardha Bhoramdev temple) के सामने तलाब मे नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है. मृतक का नाम अनिल साहू है जो रेंगाखार खूर्द का रहने वाला था. अपने दो दोस्तों के साथ अनिल भोरमदेव मंदिर घूमने गया था. इसी दौरान मृतक अनिल ने नहाने के लिए दोस्तों से जिद करने लगा और पानी में छलांग लगा दी.इसके बाद दोस्तों ने उसे ढूंढा लेकिन वो नहीं (Two died due to drowning in Kawardha Bhoramdev) मिला.
कवर्धा के भोरमदेव में डूबने से दो की मौत - मजगांव नहर में डूबा बच्चा
drowning in Kawardha Bhoramdev कवर्धा के भोरमदेव में अलग-अलग घटनाओं पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना भोरमदेव मंदिर के सामने तालाब की है.जबकि दूसरा मामला मजगांव के पास वाली नहर की है.
मजगांव नहर में डूबा बच्चा : वहीं दूसरा मामला सीटी कोतवाली क्षेत्र का अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मजगांव की है, जहाँ अपने बड़े भाई के साथ नहर में नहाने गए 08 साल के किशोर अनिल लहरे की पानी मे डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान अनिल लहरे पानी में डूब गया था. काफी समय तक छोटा भाई नहीं दिखा तो बड़े भाई ने छोटे भाई अनिल को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला.
काफी समय बाद बच्चे की लाश पानी से बाहर आई. बच्चे की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पूरे गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तब डॉयल 112 की पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.