छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, 23 किलो गांजा जब्त - गांजा बरामद

गांजा तस्करी के मामले में कवर्धा के बोड़ला पुलिस ने 2 दंपति को 23 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. उनसे 2 बाइक भी जब्त की गई है.

two-couple-arrested-for-smuggling-hemp
2 दंपति गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 5:39 PM IST

कवर्धा: पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 2 दंपति को गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 15 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है. मामला बोडला थाना इलाके का है. इस बार तस्करी में महिलाओं को भी संलिप्त पाया गया है. बता दें किसी अन्य घटना की चेकिंग के दौरान दोनों दंपतियों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गांजा तस्करी में गिरफ्तारी

दरअसल सोमवार को पंडरिया थाना के ग्राम घुटुकूंठी के अर्जुन लाल साहू ने पंडरिया के देना बैंक से केसीसी की रकम 2 लाख 20 हजार रुपए निकाले थे. वह रकम गाड़ी की डिक्की में रखकर घर जा रहा था. इसी दौरान वह एक दुकान में सामान लेने के लिए रुका था. कुछ ही मिनट मे उसके बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख 20 हजार रूपए चोरी हो गए.

पढ़ें:शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का कोरिया दौरा, इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

अर्जुन लाल ने पंडरिया थाना में पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दंपति की बैग की चेकिंग करने पर कपड़ों के बीच 10 किलोग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दंपति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कुछ देर बाद फिर से एक और बाइक सवार दंपति की तलाशी ली गई. उसमें 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

बोड़ला पुलिस ने दोनों दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामलों में कुल 1 लाख 15 हजार रुपए के 23 किलोग्राम गांजा समेत दो बाइक जब्त किए गए हैं. सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details