छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा : आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Sep 8, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 3:20 PM IST

आंगन में खेल रहे दो मासूम बच्चो पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. हादसे में बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

कवर्धा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है. मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र के सराईपतेरा गांव का है, जहां आंगन में खेल रहे दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए.

आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

हालत बिगड़ती देख लोहारा रेफर किए गए बच्चे
आंगन में खेल रहे दोनों बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से वो झुलस गए. झुलसे बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उन्हें लोहारा स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा
रेंगाखार थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि 'उन्हें सूचना मिली की दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं. सूचना मिलते ही हमने तत्काल पुलिस को मौके पर रवाना किया. हालात नाजुक देख बच्चों को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details