कवर्धा: कुकदुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिजली विभाग के वाहन से शराब का अवैध परिवहन करते 105 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि वाहन को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था.
कवर्धा: सरकारी वाहन में शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार - smuggling liquor in government vehicle
वाहनों की चेकिंग के दौरान कुकदुर पुलिस ने 105 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सरकारी वाहन में शराब तस्करी
दरअसल, त्रि-स्तरीय चुनाव के चलते सीमावर्ती क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान बलौदाबाजार के विद्युत विभाग के दो वाहन गुजर रहे थे. अन्य जिले के सरकारी वाहन का सीमा पार से आना पुलिस को संदिग्ध लगा और वाहन की चैकिंग की गई तो दोनों वाहनों में 105 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है शराब मध्यप्रदेश से खरीद कर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ले जाया जा रहा था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jan 15, 2020, 7:48 PM IST