छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Pickup Vehicle Overturns in Kawardha: भोरमदेव दर्शन कर लौट रहे पिकअप वाहन पलटी, 20 से अधिक लोग घायल - भोरमदेव दर्शन कर लौट रहे पिकअप वाहन पलटी

भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लोगों की वाहन पलट गई. दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भोरमदेव थाना क्षेत्र के छपरी गांव के पास की घटना है.

वाहन पलटी
वाहन पलटी

By

Published : Jan 26, 2022, 9:57 PM IST

कवर्धा:भोरमदेव थाना क्षेत्र के छपरी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई. दुर्घटना में महिला,बच्चे समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए. भोरमदेव दर्शन कर लोटने के दौरान घटना हुई. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:Liquor Banned in Korba on Republic Day: शुष्क दिवस के दिन बार के सामने धड़ल्ले से बिक रही शराब, मदिरा प्रेमियों से वसूली दोगुना कीमत

वाहन पलटने से छह की हालत गंभीर, 20 लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बेमेतरा जिला के रहने वाले हैं जो कि भोरमदेव मंदिर परिवार के साथ दर्शन करने आए हुए थे. दर्शन करने के बाद लौटने के दौरान छपरी गांव के पास मोड़ पर वाहन का चक्का निकल गया और वाहन पलट गई. जिससे वाहन में बैठे महिला, बच्चे ,बुजुर्ग समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 6 लोग राखी, निर्मला, सुनील, राव, दौलत और छोटू की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज चल रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details