छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में हरिनाला पार कर रहा धान से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक - कवर्धा न्यूज

धान भरकर पंडरिया से कवर्धा की ओर जा रहा ट्रक हरिनाला को पार कर रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव में ट्रक नाला के नीचे गिर गया. जिससे ट्रक में लोड धान बहने लगा. जैसे-तैसे चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया.

ट्रक पलटा
ट्रक पलटा

By

Published : Aug 20, 2021, 10:41 PM IST

कवर्धा:बिलासपुरस्टेट हाईवे के पंडरिया स्तिथ हरिनाला को पार कर रहा धान से भरा ट्रक पलट गया. इस दौरान ट्रक से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

दरअसल कवर्धा जिले के पंडरिया क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई. लोगों को उसपर जाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है, लेकिन इन सब के बीच धान भरकर पंडरिया से कवर्धा की ओर जा रहा ट्रक हरिनाला को पार कर रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव में ट्रक नाला के नीचे गिर गया. जिससे ट्रक में लोड धान बहने लगा. जैसे-तैसे चालक अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया.

इलाज कराने जा रहे लोगों की कार पर पलटा ट्रक, हादसे में 3 ने मौके पर तोड़ दिया दम

पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि हरिनाला के दोनों ओर पुलिस और डायल 112 की पुलिस टीम को तैनात किया गया है. लोगों को आवगमन करने से रोका जा रहा है. इसी दौरान ट्रक चालक पुल पार करने की जिद करके आगे बढ़ गया. हादसे में धान से भरा ट्रक पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details