कवर्धा:देश में लॉकडाउन होने का बाद दूसरे जिलों और राज्यों से आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे एक ट्रक ड्राइवर को चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. ड्राइवर अपने ट्रक में 10 लोगों को छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश ले जा रहा था.
ट्रक में लोगों को छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहा ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - चिल्फी पुलिस की कार्रवाई
चिल्फी पुलिस ने चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे एक ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. ड्राइवर अपने ट्रक में 10 लोगों का रुपया लेकर छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश जा रहा था.
उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला ब्रजेश सिंह अपने ट्रक में लगभग 10 लोगों को रुपये लेकर मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहा था. इसी बीच चिल्फी पुलिस की चैकिंग की. इस दौरान ट्रक में बैठे सभी लोग भाग गए. पुलिस सभी की तलाश कर रही है. वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर रिमांड में भेजा गया है.
देश में लॉकडाउन होने के कारण बहुत से लोग जहां थे वहीं फंस गए हैं. लोगों के पास न ही कोई काम हैं और न ही रुपये, जिससे वे अपनी रोजी रोटी चला सकें. ऐसे में गरीब तबके के लोग और मजदूर चोरी छिपे अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं.