कवर्धा:जिले में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में हिंदुस्तान सुरक्षा मंच के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें कई हिंदू संगठनों के लोगों के साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.
सीएए के समर्थन में कवर्धा में तिरंगा यात्रा, बीजेपी के कई नेता हुए शामिल - हिंदुस्तान सुरक्षा मंच
कवर्धा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में हिंदुस्तान सुरक्षा मंच के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय के साथ कई नेता मौजूद रहे.
कवर्धा नगर में सभी हिन्दू संगठनों के लोग अम्बेडकर चौक में एकत्रित होकर आम सभा कि, उसके बाद विशाल तिरंगा रैली निकालकर नगर में भ्रमण किया. दरअसल संसद ने नागरिकता संशोधन बिल पास किया जिसके बाद यह कानून बना है. इस कानून के लागू होने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी यानी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. इस कानून के बनने के बाद भारत में कई जगह इसका विरोध हो रहा है. जिसे लेकर इस कानून के समर्थन में कवर्धा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई.
हिंदुस्तान सुरक्षा मंच ने आयोजित इस कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,पूर्व विधायक सहित हिन्दू संगठन के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. वही सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले का जमकर बखान किया.