छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: शॉर्ट सर्किट के कारण चलती ट्रेलर में लगी आग - शार्टसर्किट के कारण लगी आग

कवर्धा में चलती ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने का करण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire on moving vehicle
चलती गाड़ी में लगी आग

By

Published : Jan 27, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 11:51 AM IST

कवर्धा:चिल्फी थाना क्षेत्र की घाटी में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. मंगलवार को नेशनल हाईवे 30 पर चलती ट्रेलर में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई. ट्रेलर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट के कारण चलती ट्रेलर में लगी आग

चिल्फी थाने के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. सूचना मिलते ही सड़क पर लोगों के आवागमन को रोका गया. चालक ने बताया कि वाहन गुजरात का है और मशीनरी का सामान लेकर महाराष्ट्र जा रहा था. इस दौरान अचानक आग लग गई.

पढ़ें: रायगढ़: कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग, डम्पर जलकर खाक

आगजनी के कारण घंटों आवागमन बाधित

आग इतनी भीषण थी कि पूरा वाहन जलकर खाक हो गया. आग की लपटों ने सड़क से लगे जंगल को भी अपनी चपेट में ले लिया था. आगजनी के कारण नेशनल हाईवे पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. घंटों बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Last Updated : Jan 27, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details