छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशियों की तस्करी, दो ट्रक से 48 मवेशियों को किया जब्त - kawardha updated news

कवर्धा में चिल्फी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 2 ट्रकों से 48 मवेशियों को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने वाहन चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Trafficking of animals
मवेशियों की तस्करी

By

Published : Dec 31, 2019, 6:41 PM IST

कवर्धा:चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 2 ट्रक से 48 मवेशियों को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि चालक ट्रक को छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर लेकर जा रहे थे. तस्कर वाहन चालक समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मवेशियों की तस्करी

चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हासिल की है, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की ओर से मध्यप्रदेश की ओर दो ट्रक रवाना हुई है. जिसमें वाहन चालकों की गतिविधि संदिग्ध लग रही है. वाहन में कोई गैरकानूनी सामान रखे होने का अंदेशा है.

मुखबिर से सूचना के बाद चिल्फी पुलिस ने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी और मुखबिर के सूचना के आधार पर दो ट्रकों को रोककर पूछताछ किया और वाहन की चेकिंग की गई तो 1 ट्रक में 30 भैंस और दूसरे ट्रक में 18 भैंस मिले, कुल 48 भैंसों को छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. वाहनों के ड्राइवर समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details