छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chilpi Ghati Jam: देर रात खुला 20 किलोमीटर लंबा जाम, कई घंटे फंसे रहे लोग

रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में चिल्फी घाटी में लगा लंबा जाम देर रात खोला गया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों की 20 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी. बताया जा रहा है बीच सड़क पर ट्रक खराब हो गया जिसकी वजह से ट्रैफिक थम गया.

traffic jam in nh30
एनएच 30 पर ट्रैफिक जाम

By

Published : May 31, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 10:08 AM IST

एनएच 30 पर ट्रैफिक जाम

कवर्धा: जिले से होकर गुजरने वाला रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर चिल्फी घाटी में बुधवार को 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. लगभग 20 घंटे जाम में परेशान होने के बाद लोगों को देर रात राहत मिली. पुलिस प्रशासन ने मिलकर जाम खुलवाया. इस दौरान यात्री बसें और छोटी गाड़ियों में सफर कर रहे लोगों को धूप और गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ट्रैक्टर और ट्रेलर बिगड़ने से लगा जाम:सोमवार रात दो बजे जबलपुर की ओर से आ रहा एक लोडिंग ट्रेलर बीच घाटी में खराब हो गया. इसकी वजह से दूसरी गाड़ियों को घाटी से गुजरने में दिक्कत आने लगी. मुसीबत तब बढ़ गई जब कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर खराब हो गया, जिसकी वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया. दोनों गाड़ियों में खराबी आने की वजह से छोटी गाड़ियां भी नहीं गुजर पा रही हैं. घाट के दोनों ओर गाड़ियों की लगभग 20 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. दलबल के साथ चिल्फी थाना प्रभारी विकास बघेल मौके पर पहुंचे और जाम क्लियर करने कोशिश शुरू की.

Kawardha Accident News: चिल्फी घाटी में ट्रक और कार की भिड़ंत, चार घायल
Kawardha Accident Death News: बिना हेलमेट बाइक राइडिंग पड़ी भारी, दर्दनाक एक्सीडेंट में गई जान
Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी

गर्मी से लोग हलकान:घाटी में जाम लगने के बादपरिवार के साथ यात्री बस या निजी वाहन से सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. घाटी के आसपास न तो ठहरने की कोई व्यवस्था थी और ना ही खाने पीने की. जिससे लोग भूख और प्यास से बेहाल दिखे. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई.

Last Updated : Jun 1, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details