कवर्धा:रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में लंबा जाम लगा है. सुबह-सुबह दो ट्रक का एक्सिडेंट होने के बाद रास्ता ब्लॉक हो गया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई. चिल्फी घाटी से जबलपुर की ओर 10 किलोमीटर दूर धवाईपानी गांव और बंजारी मंदिर के आगे तक वाहनों की कतार लग गई है. छोटे वाहनों में परिवार और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चिलचिलाती धूप और गर्मी में लोग फंसे हुए हैं.
कवर्धा की चिल्फी घाटी में दुर्घटना के बाद लगा जाम, लोग हो रहे परेशान - रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में लंबा जाम
कवर्धा की चिल्फी घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले नौ घंटे से जाम लगा है. वाहनों की लंबी कतार लगी है. परिवार के साथ लोग कई घंटों से फंसे हैं.
यह भी पढ़ें:कवर्धा: नशे में धुत बोलेरो चालक ने तीन लोगों को रौंदा, एक की हालत गंभीर
चिल्फी पुलिस की टीम क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाने की कोशिश में जुटी है. एक्सिडेंट के बाद वाहनों की लंबी कतार के चलते घाटी में दुर्घटना स्थल तक क्रेन को ले जाने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चिल्फी थाना प्रभारी ब्रजेश सिन्हा ने बताया कि ''दो ट्रक की दुर्घटना के वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटाया जा रहा है. जल्द ही आवागमन फिर से शुरू हो जाएगा.''