कवर्धा: लोरमी विधायक धरमजीत सिंह कुण्डा केअतिक्रमण में हुऐ प्रभावित दो दर्जन से अधिक व्यपारियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए व्यपारियों को व्यस्थापन करने की मांग की है.
क्या है मामला ?
16 जनवरी को ग्राम कुण्डा में ग्राम पंचायत टीम और जिला प्रशासान की टीम ने सड़क किनारे लगे लगभग 30 छोटे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जांच के बाद पात्र व्यपारियों को अन्य स्थान पर व्यस्थापन करने की बात भी कही गई थी. अतिक्रमण से प्रभावित व्यपारियों ने विधायक ममता चन्द्राकर से मिलकर उसी स्थान पर व्यापार करने की मांग की. अब अतिक्रमण राजनीतिक मुद्दा बन गया है. लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने व्यपारियो का पक्ष रखते हुऐ कलेक्टोरेट पहुंचे.