छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: दुकान में घुसी ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल-बाल बचे लोग - chhattisgarh news

कवर्धा के राजमहल चौक में टैक्ट्रर ट्रॉली पाइप लेकर जा रही थी, इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली दुकान में जा घुसी. हादसे में दुकान में बैठे बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर में पाइप लदी हुई थी.

Tractor trolley broke into shop in kawardha
ट्रैक्टर की ट्राली टुटकर घुसी दुकान

By

Published : Sep 13, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 3:09 PM IST

कवर्धा: राजमहल चौक में पाइप से भरी ट्रैक्टर ट्राली दुकान में जा घुसी. गनीमत यह रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पाइप से लदी थी. घटना के बाद दुकान मालिक और ड्राइवर मुआवजा को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके कारण माहौल गर्म हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया.

दुकान में घुसी ट्रैक्टर ट्रॉली

ट्रैक्टर मालिक और दुकान मालिक ने की मुआवजा की मांग

घटना के वक्त दुकान के आसपास बहुत से लोग मौजूद थे. लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी ओर आता देख मौके से भागकर जैसे-तैसे जान बचाई. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. लेकिन दुकान मालिक का भारी नुकसान हो गया है.

पढ़ें- बिलासपुर: सूने घर और दुकान पर करता था हाथ साफ, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

घटना के बाद दुकान मालिक ने ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा की मांग कर रहा है, जिसे लेकर दोनों मे काफी विवाद हो गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया.

Last Updated : Sep 13, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details