कवर्धा:सिटी कोतवाली पुलिस एक बार फिर आरोपों के घेरे में है. गांव के रहने वाले लक्ष्मण निषाद ने सिटी कोतवाली के टीआई मुकेश यादव पर मारपीट, गाली-गलौज करने और झूठे केस मे फंसा देने की घमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित लक्ष्मण निषाद ने पुलिस अधिक्षक से टीआई मुकेश यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन उसने अपने पहचान के एक व्यक्ति को 60 हजार रुपए उधार दिए थे. रुपए वापस मांगने पर वो आनकानी करने लगा. पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की था, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई नहीं होने से नाराज लक्ष्मण निषाद ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत की. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को फिर से सीटी कोतवाली फॉर्वर्ड कर दिया और तत्काल कार्रवाई करने की बात कही.