छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया ब्लॉक में एक ही दिन में 3 शिक्षकों की कोरोना से मौत

कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक में एक ही दिन में 3 शिक्षकों की मौत से शिक्षा विभाग सहम गया है. सभी शिक्षक कोरोना ड्यूटी कर रहे थे.

three-teachers-died-from-corona-in-a-single-day-in-pandaria-block of kawardha
पंडरिया ब्लॉक में एक ही दिन में 3 शिक्षकों की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 12:54 PM IST

पंडरिया\कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में एक ही दिन में 3 शिक्षकों की कोरोना से मौत हो गई. तीन शिक्षकों की मौत एक ही दिन होने से शिक्षा विभाग भी सहम गया है. शिक्षक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिक्षकों की मौत पर शोक जताते हुए कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को 50 लाख का बीमा देने, टीकाकरण में प्राथमिक्ता और अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता देने का अनुरोध किया है.

एक ही दिन में 3 शिक्षकों का कोरोना से निधन

दरअसल सोमवार सुबह शिक्षा विभाग के लिए अत्यंत दुख भरा रहा. ब्लॉक में कार्यरत 3 शिक्षकों का निधन रविवार रात हो गया. रविवार रात हाई स्कूल बसनी के शिक्षक राधेश्याम साहू का निधन हो गया. जिनका इलाज मुंगेली के अस्पताल में चल रहा था. प्राथमिक स्कूल अमेरा के शिक्षक चिंताराम परस्ते का निधन हो गया. जिनका इलाज कवर्धा में चल रहा था. प्राथमिक शाला रूसे के टीचर बीरेंद्र साहू का निधन भी रविवार देर रात हो गया.

हर टूटती सांस के साथ बढ़ा रहे हैं फीस, आपदा में भी अवसर तलाश रहे प्राइवेट अस्पताल !

13 दिन के अंदर 5 टीचर्स की मौत

इन मौतों से शिक्षा विभाग में मातम का माहौल है. शिक्षा विभाग ने 1 दिन में अपने 3 शिक्षकों को खो दिया. इससे पहले भी दो और शिक्षकों की मौत भी हो चुकी थी. 13 दिन के अंदर 5 शिक्षकों की मौत से शिक्षा विभाग में डर का माहौल है.

50 लाख का बीमा, टीकाकरण और अनुकंपा की मांग

तृतीय वर्ग के कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन राजपूत ने सभी शिक्षक साथियों सहित अन्य कर्मचारियों को कोरोना नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संभल कर काम करने की अपील की है. शिक्षकों के निधन पर BEO जीपी बनर्जी सहित शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details