कवर्धा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Kawardha) की रफ्तार कम नहीं हो रहा है. जिले में हर दिन औसतन 450 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. कुण्डा नायब तहसीलदार कोरोना गाइडलाइ तोड़ने पर तीन दुकानों पर कार्रवाई की है. पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडा में तीन दुकानदार दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे. इतना ही नहीं इन लोगों ने दुकान के सामने भीड़ जमा कर रखी थी. इस पर नायब तहसीलदार ने दुकानों को सील कर 10-10 रुपए का चालान वसूला है.
बार-बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे थे दुकानदार
कुंडा नायब तहसीलदार एसएन साकेत ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से सिर्फ जरूरी दुकानें खोलने की छूट मिली है. वही ग्राम पंचायत कुण्डा में लगातार दुकानें खोलने की शिकायत आ रही थी. दुकानदारों के खिलाफ दुकानों में भीड़ जमा करने की भी शिकायत आई थी. दो-तीन दिनों से दुकानदारों को जाकर समझाइश दी जा रही थी. इसके बावजूद दुकानदार नियम का पालन नहीं कर रहे थे. इसपर शनिवार को राजस्व और पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान तीन दुकानें खुली मिली. सभी तीनों दुकानों को एक महीने के लिए सील कर दिया गया है. सभी से 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.