छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: चोरों का आतंक, दुकान से 3 लाख पार - कवर्धा चोरी केस

कवर्धा जिले में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. सोमवार को भी चोरों ने एक दुकान से तीन लाख रुपये पार कर दिए.

theft of Three lakh rupees
दुकान से तीन लाख रुपये की चोरी

By

Published : Dec 28, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 9:57 PM IST

कवर्धा:कवर्धा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म होता दिखाई दे रहा है. इलाके में चोर-बदमाश लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीटी कोतवाली के बायपास का है. जहां ऑनलाइन डिलिवरी सेंटर में चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.

दुकान से तीन लाख रुपये पार

ऑफिस के कार्मचारी जब दोपहर को ऑफिस खोलने पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था. तीन दिनों के कलेक्शन की नकदी रकम तीन लाख रुपये गायब थे. ऑफिस के के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

पढ़ें-धमतरी: चोर-बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

कानून व्यवस्था की खुली पोल

जिले में इन दिनों चोरी की घटना आम हो गई है. अलग-अलग थान क्षेत्र से चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. हांलाकि, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर पेट्रोलिंग की दावा कर रही है, लेकिन पुलिस का ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 28, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details