कवर्धा:कवर्धा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म होता दिखाई दे रहा है. इलाके में चोर-बदमाश लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीटी कोतवाली के बायपास का है. जहां ऑनलाइन डिलिवरी सेंटर में चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.
ऑफिस के कार्मचारी जब दोपहर को ऑफिस खोलने पहुंचे तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था. तीन दिनों के कलेक्शन की नकदी रकम तीन लाख रुपये गायब थे. ऑफिस के के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.