छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार - kawardha news

मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चिल्फी पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार. आरोपी दस चक्के वाहन में 22 मवेशियों को रायपुर से जबलपुर ले जा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है.

cattle smuggling accused arrested
मवेशी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 6:02 PM IST

कवर्धा: मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चिल्फी पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार. आरोपी दस चक्के वाहन में 22 मवेशियों को रायपुर से जबलपुर ले जा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है.

कवर्धा में ट्रक से मवेशियों की तस्करी करते तीन गिरफ्तार

'पशु क्रुरता अधिनियम' तहत मामला दर्ज

ग्रामीणों ने बताया कि चिल्फी घाटी में खड़े एक ट्रक से मवेशियों की आवाज सुनाई दे रही थी. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा कि ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी थे. जिसकी तत्काल सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर वाहन को कब्जे में लिया और आरोपियों को थाना ले आई. जिसके बाद आरोपियों ने बताया कि वे ग्वालियर के हैं और मवेशियों को रायपुर से लेकर आ रहे थे. आरोपी दीपक राजपूत, नवाब कुरैशी, इजाज कुरैशी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 'पशु क्रुरता अधिनियम' के तहत मामला दर्ज कर मवेशियों को गौशाला भेजा गया है.

ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की

चिल्फी टीआई रामाकांत तिवारी ने बताया की घाटी मे खड़े एक ट्रक मे बड़ी संख्या मे मवेशियों के रखे होने की सूचना मिली थी. टीम के मौके पर पहुंचकर तलाशी लेने पर दस चक्के ट्रक में 22 मवेशी मिले.आरोपियों के पास मवेशियों के खरीद-बिक्री के कागज नहीं थे. जिसके बाद वाहन और मवेशियों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details