कवर्धा: चिल्फी और पोंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथों तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4.55 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. गांजे के साथ आरोपियों से पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है. जब्त की गई गांजे की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी गांजा को ओडिशा से दिल्ली खपाने ले जा रहे थे.
कवर्धा के सीमावर्ती इलाके के नेशनल हाईवे 30 में हर रोज देशभर से कई गाड़ियों का आवागमन होता है. इसके साथ ही आए दिन गैरकानूनी सामानों की भी तस्करी की जाती है. जिसपर रोक लगाने जिला पुलिस भरपूर प्रयास भी करती है और कामयाब भी होती है. अवैध धंधों की तस्करी को रोकने के लिए खासतौर पर नेशनल हाईवे मे पड़ने वाले थाने और चौकी सभी 24 घंटे अलर्ट मे रहते हैं और लगातार कार्रवाई करते हैं.
पढ़ें- धमतरी: 14 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, 2 बैग बरामद