कवर्धा : सहसपुर लोहारा रेंज के कर्नानाला बांध के डूबान क्षेत्र में सोमवार को एक मादा तेंदुए का शव मिला है. शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. पंचनामा के बाद तेंदुए के शव को बानो के वन डिपो में लाया गया, जहां वेटनरी डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम किया. डॉक्टर संक्रमण से मौत की आशंका जता रहे हैं.
जिस स्थान पर तेंदुए का शव मिला वहां शावकों के पैरों के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों शावक मृत मादा तेंदुए के हो सकते हैं. बांध के डूबान क्षेत्र में जहां तेंदूए का शव बरामद किया गया, वहां पर 2 फीट ही पानी भरा है. इतनी कम गहराई में तेंदुए की डूबकर मौत होने की बात गले नहीं उतर रही है. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर का कहना है कि मादा तेंदुए की मौत इंफेक्शन की वजह से हो सकती है.