पंडरिया/कवर्धा : पंडरिया के ग्राम छीतापार और पेंड्रीकला में शातिर चोरों ने 2 लाख से ज्यादा की बकरियों की चोरी को अंजाम दिया. मामला कुंडा थाना का है जो थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां गरीब परिवार अपना जीवन यापन के लिए बकरी पालन का काम करते है. बीती रात रोज की तरह परिवार बकरियों को कोठे में बंद कर सो रहे थे. रात को चोरों ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर बकरियों को पार कर दिया. बकरी मालिक को भनक भी नहीं लगी.
वहीं चोरों ने पास के ग्राम छीतापार में भी धावा बोला. जहां चोरों ने घर में रखे दोनों मोटरसाइकिल की पलक तार को काट, घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया. और बकरियों की चोरी कर फरार हो गए.