छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 16 बकरियों की चोरी का मामला, जांच में जुटी पुलिस - बकरियों की चोरी

पंडरिया के ग्राम छीतापार और पेंड्रीकला में बदमाशों ने लाखों रुपये की बकरियों की चोरी की है.

theft of Goats in kawardha
बकरियों की चोरी से परिवार परेशान

By

Published : Mar 8, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:09 AM IST

पंडरिया/कवर्धा : पंडरिया के ग्राम छीतापार और पेंड्रीकला में शातिर चोरों ने 2 लाख से ज्यादा की बकरियों की चोरी को अंजाम दिया. मामला कुंडा थाना का है जो थाने से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां गरीब परिवार अपना जीवन यापन के लिए बकरी पालन का काम करते है. बीती रात रोज की तरह परिवार बकरियों को कोठे में बंद कर सो रहे थे. रात को चोरों ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर बकरियों को पार कर दिया. बकरी मालिक को भनक भी नहीं लगी.

16 बकरियों की चोरी का मामला

वहीं चोरों ने पास के ग्राम छीतापार में भी धावा बोला. जहां चोरों ने घर में रखे दोनों मोटरसाइकिल की पलक तार को काट, घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया. और बकरियों की चोरी कर फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने परिवारों को मुसीबत में डाल दिया है. क्योंकि बकरी पालन ही इन परिवारों की कमाई का जरिया है. पीड़ित चेतु यादव और रामचरण यादव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details