छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में दुकान का ताला तोड़ अंग्रेजी शराब की चोरी - कवर्धा में शराब की चोरी

कवर्धा जिले के पांडातराई नगर में शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने 16 हजार के अंग्रेजी शराब की चोरी की है. जबकि दुकान में रखा कैश सुरक्षित है. चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम (Theft of English liquor by breaking lock of shop in Kawardha ) दिया.

Liquor theft in Kawardha
कवर्धा में शराब की चोरी

By

Published : Jun 26, 2022, 6:29 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिले के पांडातराई नगर स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरों ने देशी शराब दुकान की दीवाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने लगभग 16 हजार के महंगी अंग्रेजी शराब की चोरी की (Theft of English liquor by breaking lock of shop in Kawardha) है.

दुकान में रखे कैश सुरक्षित:हैरत की बात तो ये है कि चोरों ने महज शराब की चोरी की. जबकि दुकान में रखा लाखों का कैश सुरक्षित है. चोर इतने शातिर हैं जो अंग्रेजी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के सेटअप बॉक्स को भी चोरी कर ले गए. चोर दुकान के पीछे खेत तरफ से चोरी करने आये थे. दुकान के दीवार को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शराब की चोरी

यह भी पढ़ें:यूपी से आकर छत्तीसगढ़ में रुके थे बंटी-बबली, यूं देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

मामले की जांच जारी है:एसपी ने बताया कि रविवार को शराब दुकान संचालक ने पांडातराई थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि अंग्रेजी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग 16 हजार का शराब और सीसीटीवी कैमरा के सेटप बॉक्स की चोरी हुई है. फिलहाल जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details