कवर्धा:28 दिसंबर की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्तिथ शिवशक्ति ऑटो पार्ट्स दुकान में 06 आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.theft in autoparts shop आरोपी दो ट्रक लेकर रात्रि तकरीबन 01 बजे दुकान पहुंचे. एक ट्रक को दुकान के सामने खड़ा कर दिया. ताकि सामने से कुछ नजर ना आऐ और दुकान के चौकीदार उदल यादव को पहले जगाया. फिर उसका हाथ पैर बांध कर ट्रक के केबिन मे डाल दिया. kawardha news update फिर सटर का ताला तोड़कर वे दुकान अंदर दाखिल हो गए. police arrested thiefs दुकान से टायर ऑयल ग्रीस समेत विभिन्न गाड़ी पार्ट्स लगभग 35 लाख की सामग्री दो ट्रकों मे भर कर फरार हो गए.
चौकीदार को गन्ना खेत में फेंका:जिसके बाद आरोपियों ने 10 किलोमीटर दूर जाकर सिंघनपुरी गांव के पास गन्ना खेत के अंदर चौकीदार को फेक दिया. theft in autoparts shop वहां से निकल गए. police arrested thiefs सुबह सुबह चौकीदार अपने हाथ पैर की रस्सी खोलकर पैदल कवर्धा तक आया और अपने मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी. kawardha news update मालिक ने फौरन कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत किया.
पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आई:इतनी बड़ी घटना सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आई. theft in autoparts shop जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल और टोल प्लाजा के सीटी टीवी कैमरे को खंगाला. तब जाकर ट्रक का नंबर मिला. जिसके बाद पुलिस ने उतराखंड पासिंग की दोनों ट्रकों की छानबीन शुरू की. पुलिस ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उतराखंड पुलिस से संपर्क किया. police arrested thiefs टोलटैक्स देने के लिए आरोपियों ने फास्टैग का इस्तेमाल किया था. kawardha news update पुलिस को इससे मोबाइल नबर का भी पता चला गया. नंबर को ट्रैक करते हुए मध्यप्रदेश के सतना जिला पहुंच गई. सतना जिला की आखरी सीमा पर नेशनल हाईवे 13 में दोनों ट्रक मिले.