छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में चोरी की घटनाएं बढ़ी, 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना - कवर्धा में चोरी

पंडरिया इलाके के नवागाहटहा में चोरों ने 3 मकानों को निशाना बनाया. चोरी के बाद आरोपियों ने गांव के बाहर कई सामान फेंक दिए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Theft in 3 houses in Kawardha
कवर्धा में चोरी की घटनाएं बढ़ी

By

Published : Dec 16, 2020, 8:05 PM IST

कवर्धा: इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पंडरिया इलाके के नवागाहटहा में चोरों ने 3 मकानों को निशाना बनाया. हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के बाद आरोपियों ने गांव के बाहर कई सामान फेंक दिए और भाग खड़े हुए.

पढ़ें:SPECIAL: नक्सल संगठन छोड़ कर आई महिलाओं की बदली जिंदगी, सुख से बीत रहा जीवन

पुलिस की माने तो आरोपियों ने एक ही गांव में 6 मकानों का ताला तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस तरह लगातार बढ़ते चोरी के मामलों ने पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रात में हुए चोरी की वारदात का खुलासा सुबह हुआ. जब परिवार के लोगों ने सुबह उठकर देखा तो चोरी का खुलासा हुआ. जब गांव वालों ने पता किया तो गांव के अन्य घरों में भी चोरी की घटना का खुलासा हुआ. तब जाकर 6 मकानों में चोरी की बात का पता चला. तीन मकान में चोरों ने सोने, चांदी के जेवर समेत नगदी पर हाथ साफ किया है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने इस घटना के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कितने की चोरी हुई है. इसका खुलासा भी अभी नहीं हो पाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details