कवर्धा: पांडातराई के रहने वाले टंकेश्वर निर्मलकर छत्तीसगढ़ की 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में स्थान बनाया है. निर्मलकर ने 97 फीसदी अंक अंर्जित कर जिले में टॉप किया है और प्रदेश में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई की है.
राज मिस्त्री का काम करते हैं पिता
टंकेश्वर निर्मलकर के पिता शत्रुघ्न निर्मलकर राज मिस्त्री का काम करते हैं. उसकी मां का नाम केवरी निर्मलकर है. टंकेश्वर की इस सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि आस-पास के रहने वाले लोग भी बेहद खुश हैं. सभी ने मिठाई खिलाकर टंकेश्वर को आशीर्वाद दिया.