छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: टंकेश्वर को जिले में मिला पहला और प्रदेश में 5वां स्थान, छठवीं क्लास में लिया ये संकल्प करना चाहते हैं पूरा - टंकेश्वर निर्मलकर

कवर्धा के टंकेश्वर निर्मलकर ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पांचवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया.

परिवार के साथ टंकेश्वर निर्मलकर

By

Published : May 10, 2019, 4:09 PM IST

Updated : May 10, 2019, 4:47 PM IST

कवर्धा: पांडातराई के रहने वाले टंकेश्वर निर्मलकर छत्तीसगढ़ की 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में स्थान बनाया है. निर्मलकर ने 97 फीसदी अंक अंर्जित कर जिले में टॉप किया है और प्रदेश में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई की है.

टंकेश्वर ने प्रदेश में प्राप्त किया पांचवां स्थान

राज मिस्त्री का काम करते हैं पिता
टंकेश्वर निर्मलकर के पिता शत्रुघ्न निर्मलकर राज मिस्त्री का काम करते हैं. उसकी मां का नाम केवरी निर्मलकर है. टंकेश्वर की इस सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि आस-पास के रहने वाले लोग भी बेहद खुश हैं. सभी ने मिठाई खिलाकर टंकेश्वर को आशीर्वाद दिया.

माता-पिता के सपने को पूरा करना है
टंकेश्वर की सफलता की खबर मिलते ही नगर के लोग उसके घर पहुंचने लगे. गुरुओं ने भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. टंकेश्वर डॉक्टर बनना चाहते हैं. वे कहते हैं कि वो सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं.

छठवीं क्लास में लिया था संकल्प
टंकेश्वर निर्मलकर ने बताया कि छठवीं क्लास से ही उन्होंने संकल्प लिया था कि वे मेहनत करेंगे और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि परिवार और गुरुओं ने उनका बहुत साथ दिया.

Last Updated : May 10, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details