कवर्धा:मुख्यसचिव आरपी मंडल ने कबीरधाम जिले के आदिवासी-बैगा बाहुल बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार कला में संचालित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. मुख्यसचिव के साथ खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड एमडी शम्मी आबिदी भी पहुंचे.
बिचौलियों पर कड़ी निगरानी के निर्देश
मुख्यसचिव आरपी मंडल ने समीपवर्ती राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहन, भंडारण और स्थानीय बिचौलियों-कोचियों के धान के अवैध भंडारण को पूरी तरह रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के वास्तविक किसानों को समर्थन मूल्य का वाजिब हक दिलाने के लिए पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहन, भंडारण और स्थानीय बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
किसानों से चर्चा
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने उपस्थित किसानों से चर्चा करते हुए उनके ऋण पुस्तिकाओं का अवलोकन भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति में उपस्थित रजिस्टर की जांच भी की. उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.