कवर्धा: जिले के बस स्टैंड स्थित कल्पना रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई, जिससे आस-पास में अफरा-तफरी मच गई. घटना स्थल में मौजूद लोगों ने सही समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिससे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कवर्धा के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा - रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
कवर्धा बस स्टैंड से लगे रेस्टोरेंट में आग लग गई, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.
दरअसल, पूरा मामला कवर्धा बस स्टैंड का है, जहां रात 8 बजे कवर्धा बस स्टैंड से लगे रेस्टोरेंट के किचन से भीषण आग की लपटें निकलने लगी. रेस्टोरेंट के स्टॉफ और मालिक आग की लपटें देखकर बाहर भागे और फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर बुलाया, जिससे एक बड़ी अनहोनी होनी से बच गई.
किचन में रखे थे 7 गैस सिलेंडर
मामले में कवर्धा एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाई. वहीं उन्होंने कहा कि किस्मत अच्छी थी, नहीं तो किचन में 7 गैस सिलेंडर रखे थे. आग अगर चपेट में ले लेती, तो भयंकर विस्फोट हो सकता था. वहीं उन्होंने कहा कि सिलेंडर से गैस लीक हो रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.