कवर्धा:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित CHIPS के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जिसमें 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 73.62 प्रतिशत और 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत है.
कवर्धा के छात्र नहीं हो पाए टॉप-10 की सूची में शामिल कवर्धा जिले में 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट कुछ खास नहीं रहा. हालांकि पहले के मुकाबले इस साल छात्रों के परफॉर्मेंस बेहतर रही. जिले में इस बार 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 82.15 % रहा. जो कि इससे पहले साल की तुलना में 1.5 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 86.91 प्रतिशत रहा, जो कि पहले की तुलना में 9.25 प्रतिशत ज्यादा है.
पिछले साल की तुलना में छात्रों के बढ़े प्रतिशत
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं और 12 वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कवर्धा जिले में 10वीं कक्षा के 12 हजार 448 छात्र पंजीकृत थे. इनमें से 10 हजार 103 छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं 12वीं कक्षा के 8836 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 8 हजार 804 पास हुए हैं.
टॉप - 10 के सूची में शामिल नहीं हो पाए कवर्धा के छात्र
पहले के मुकबाले जिले में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन इसके बाद भी कवर्धा जिले के एक भी छात्र टॉप-10 की सूची में शामिल नहीं हो पाए. कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की कमी के कारण ही कवर्धा का एक भी छात्र इस साल टॉप-10 की सूची में अपनी जगह नहीं बना पाया. वहीं सरकार जिले के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए लाखों और करोड़ों रुपये खर्च करती है, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके और वे अपने परिवार के साथ ही जिले का नाम रोशन कर सके, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को सही मॉनिटरिंग नहीं मिलने के कारण ही ऐसी स्तिथि देखने को मिल रही है.
पढ़ें:10वीं के टॉप-3 में लड़कियों ने बनाई जगह, मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप
मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में टॉपर्स सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.
कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे पढ़ें:12वीं के बाजीगर, मुंगेली के टिकेश वैष्णव टॉपर, दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें, जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता जरूर मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.